Meerut News: पत्नी से विवाद के बाद फंदे पर लटका मिल पेपर मिल कर्मी

मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर स्थित पसवाड़ा पेपर मिल के कर्मचारी संजय (32) निवासी कोलकाता का शव सोमवार को पंखे पर लटका मिला। पुलिस ने दावा किया है कि पेपर मिल कर्मी ने पंखे से फंदा लगाया है और उसका पत्नी से विवाद हुआ था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी संजय मोहिउद्दीनपुर चौकी के पीछे स्थित पसवाड़ा पेपर मिल में काम करते थे। वह पत्नी रिया के साथ कंपनी में बने क्वार्टर में रह रहे थे। सोमवार सुबह संजय का पत्नी रिया से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके कारण संजय ने काम से छुट्टी कर ली और शराब पीने के लिए बाहर चला गया। वापस आने पर दंपती में दोबारा विवाद शुरू हो गया। पड़ोस में रहने वाले कंपनी के अन्य कर्मचारियों के समझाने के बाद रिया पड़ोस में रहने वाली एक महिला के पास चली गई। कुछ देर बाद रिया वापस लौटी तो देखा कि कमरे में लगे पंखे से संजय का शव लटका हुआ था। पति संजय को पंखे से फंदे पर लटका देखकर रिया की चीख निकल गई। शोर सुनकर कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। -------

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: पत्नी से विवाद के बाद फंदे पर लटका मिल पेपर मिल कर्मी #PaperMillWorkerHangedHimselfAfterADisputeWithHisWife #SubahSamachar