VDA में पेपरलेस वर्क: हेल्पडेस्क हुआ हाईटेक..., पूरी तरह बदला काम का सिस्टम; अब चुटकी में मिलेंगी फाइलें

VDA Varanasi: वीडीए के हेल्पडेस्क को हाईटेक बनाया गया है। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर यहां सभी कार्य पेपरलेस कर दिया गया है। फाइलों के तामझाम को दूर कर अब ऑफिस को डिजिटलाइज किया गया है। यहां एक क्लिक में फाइलों की पूरी डिटेल कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देती है। वीडीए के डिजिटलाइजेशन का काम पूरा होने के बाद फाइलों की पेंडेसी खत्म हो गई है। पहले चरण में पुराने दस्तावेजों को एक साथ किया गया है। सभी को स्कैन और फिर फाइलों को जनरेट किया जा रहा है। वीडीए ऑफिस न सिर्फ पूरी तरह पेपरलेस है बल्कि ऑफिस के काम काज का सिस्टम भी पूरी तरह बदल गया है। जिन फाइलों को ढूंढने में कर्मचारी और बाबू को घंटों समय लगता था। उन फाइलों की जानकारी एक क्लिक पर मिल रही है। इससे मैनपॉवर के साथ समय की बचत हो रही है। साथ ही तय समय में काम पूरा हो रहा है। इसके अलावा आम लोगों को भी बेवजह ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं। वीडीए ने इसकी जिम्मेदारी पीआरओ पीयूष श्रीवास्तव को दी है। उन्होंने बताया कि यहां आने वाले हर व्यक्ति के आवेदनों की जानकारी कंप्यूटर से मिल जाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 22:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




VDA में पेपरलेस वर्क: हेल्पडेस्क हुआ हाईटेक..., पूरी तरह बदला काम का सिस्टम; अब चुटकी में मिलेंगी फाइलें #CityStates #Varanasi #VdaVaranasi #PaperLessWork #HelpDesk #SubahSamachar