Kannauj News: छह डिग्री पारा, कोहरे की गोद में रहा खुशबुओं का शहर
कन्नौज। नए साल का पहला दिन कोहरे में डूबा रहा। न्यूनतम तापमान छह डिग्री होने से लोग सर्दी में कंपकंपाते रहे। ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जलते नजर आए। देर शाम सर्द हवाओं ने गलन और बढ़ा दी। अधिकतम तापमान 19 डिग्री रिकार्ड किया गया। रविवार की सुबह सर्दीली हवाओं से लोग कंपकंपा गए। कोहरे के कारण वाहन चलाने में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सर्दी के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। यात्रियों को सवारियों के लिए भटकना पड़ा। चिकित्सकों ने बच्चों को सर्दी से बचाव के निर्देश दिए है। जरूरत के समय ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।16 जनवरी को खुलेंगे परिषदीय स्कूल31 दिसंबर 2022 से 14 जनवरी 2023 तक परिषदीय स्कूलों में सर्दी का अवकाश घोषित हो चुका है। 15 जनवरी को रविवार है, इस वजह से 16 जनवरी से प्राथमिक और जूनियर स्कूल खुलेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:40 IST
Kannauj News: छह डिग्री पारा, कोहरे की गोद में रहा खुशबुओं का शहर #Kannauj #Winter #Fog #KannaujNews #SubahSamachar