Delhi News: मजबूत हौसले से जीत के लिए तैयार पैरा खिलाड़ी

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के 35 खिलाड़ी पहली बार दिखाएंगे प्रतिभाजवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 27 सितंबर से पांच अक्तूबर तक होगा प्रतियोगिताओं का आयोजन संवाद न्यूज एजेंसी नई दिल्ली। देश में पहली बार वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का महाकुंभ सजने जा रहा है। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 27 सितंबर से 5 अक्तूबर तक होने वाली चैंपियनशिप में भारत के 35 पैरा खिलाड़ी पहली बार प्रतिभा दिखा सकेंगे। प्रतियोगिता में 104 से ज्यादा देशों के 2200 से अधिक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ 186 मेडल इवेंट्स में हिस्सा लेंगे, जिससे यह प्रतियोगिता भारत में पैरा खेलों की अब तक की सबसे भव्य आयोजन साबित होगी। पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष देवेन्द्र झाझरिया ने कहा कि पहली बार इतने भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप में डेब्यू कर रहे हैं। हर एथलीट कठिन हालातों को पार करके यहां तक पहुंचा है और अब नई पीढ़ी के लिए उम्मीद का प्रतीक बनेगा। इसके अलावा स्विट्जरलैंड में 61.17 मीटर थ्रो कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के जैवलिन एफ-44 के खिलाड़ी महेंद्र गुर्जर ने कहा कि यह चैंपियनशिप सिर्फ मेडल के लिए नहीं, बल्कि भारतीय पैरा एथलीट्स की हिम्मत और काबिलियत दिखाने का मौका है। उम्मीद है हमारे प्रदर्शन से और युवा, खासकर लड़कियां, खेलों से जुड़ेंगी। वहीं, लॉन्ग जंप टी-44 वर्ग में उतरने वाले मित भारत भाई पटेल ने कहा कि घरेलू दर्शकों के सामने वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलना मेरा सपना रहा है। अब यह अवसर मिला है तो मैं पूरी ताकत झोंक दूंगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अतुल कौशिक (डिस्कस एफ57), प्रवीन (शॉट पुट एफ46), हनी (डिस्कस एफ37), मित भारत भाई पटेल (लॉन्ग जंप टी44), मंजीत (जैवलिन एफ13), विशू (लॉन्ग जंप टी12), पुष्पेंद्र सिंह (जैवलिन एफ44), अजय सिंह (लॉन्ग जंप टी-47), शुभम जुयाल (शॉट पुट एफ57), वीरभद्र सिंह (डिस्कस एफ57), दयावंती (महिला 400 मीटर टी20), अमीषा रावत (महिला शॉट पुट एफ46), आनंदी कुलंथैसामी (क्लब थ्रो एफ32) और सुचित्रा परिदा (महिला जैवलिन एफ56) शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 20:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: मजबूत हौसले से जीत के लिए तैयार पैरा खिलाड़ी #ParaPlayersAreReadyToWinWithStrongCourage #SubahSamachar