Kangra News: साइटों से 15 सितंबर से फिर उड़ान भरेंगे पैराग्लाइडर, पहले होगी जांच
धर्मशाला। बरसात खत्म होते ही कांगड़ा की वादियों में पैराग्लाइडिंग का रोमांच लौटेगा। 15 सितंबर से उड़ानों की इजाजत दी जाएगी, लेकिन उससे पहले पर्यटन विभाग की तकनीकी टीम सभी पैराग्लाइडर, सुरक्षा उपकरणों और पायलटों के लाइसेंस की बारीकी से जांच करेगी। खामियां मिलने पर मंजूरी रोक दी जाएगी।जिला में फिलहाल पर्यटन विभाग से पंजीकृत 60 ऑपरेटर और 384 पायलट हैं। इनमें से 334 पायलट अधिकृत हैं क्योंकि वे विभाग का अनिवार्य एसआईबी कोर्स कर चुके हैं। विभाग के अनुसार बीड़-बिलिंग और इंद्रुनाग साइट पर ही उड़ानों की मंजूरी है, जबकि नरवाना साइट की अनुमति अवधि पूरी होने से उड़ानें बंद हैं और ज्वालामुखी की बिल पट्टियां साइट अभी शुरू नहीं हो सकी है।जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने कहा कि इंद्रुनाग और बीड़-बिलिंग साइटों पर पायलटों के पैराग्लाइडर और सुरक्षा उपकरणों की जांच सितंबर के दूसरे सप्ताह में की जाएगी। जांच में कमी पाई जाने पर मंजूरी रोक दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 20:03 IST
Kangra News: साइटों से 15 सितंबर से फिर उड़ान भरेंगे पैराग्लाइडर, पहले होगी जांच #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar