Himachal News: पैराग्लाइडिंग पर रोक, 15 सितंबर तक नहीं होंगी उड़ानें, पर्यटन विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश
मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात पर्यटन स्थल खज्जियार में पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी है। अब 15 सितंबर तक पैराग्लाइडर उड़ान नहीं भर सकेंगे। जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। निर्देशों में स्पष्ट किया है कि अगर कोई पैराग्लाइडिंग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बरसात के मौसम के चलते विभाग ने ये निर्देश जारी किए हैं। विभाग की ओर से इस तरह के निर्देश जारी करने का मकसद किसी प्रकार की अप्रिय घटना पर रोक लगाना है, ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी पेश न आए। जानकारी के अनुसार पर्यटन स्थल खज्जियार में दड़ोता से लाहरा और लाहरा से दड़ोता के लिए पैराग्लाइडिंग साइट चिह्नित की गई है। पर्यटन सीजन के दौरान पैराग्लाइडर यहां से उड़ान भरते हैं। इसके अलावा पर्यटक भी पैराग्लाइडिंग का आनंद उठाते हैं। बरसात में पैराग्लाइडिंग करना जोखिमपूर्ण हो सकता है। ऐसे में विभाग ने उड़ानों पर रोक लगा दी है। वहीं बरसात के चलते पर्यटन स्थल खज्जियार में पर्यटकों की आमद काफी कम हो गई है। माना जा रहा है अब सितंबर के दूसरे सप्ताह के बाद ही पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। गौरतलब है कि पर्यटन स्थल खज्जियार में हर साल देश और विदेशों से पर्यटक पहुंचते हैं। निचले क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के बाद पर्यटक ठंडक पाने के लिए खज्जियार का रुख करते हैं। ऐसे में बरसात के मौसम में पर्यटकों की आमद कम होती है, जबकि सामान्य दिनों में खज्जियार में पर्यटकों की खासी आवाजाही रहती है। बरसात के मौसम के चलते पर्यटन स्थल खज्जियार में पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी है। इस बारे में सभी पैराग्लाइडरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। -राजीव मिश्रा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 10:49 IST
Himachal News: पैराग्लाइडिंग पर रोक, 15 सितंबर तक नहीं होंगी उड़ानें, पर्यटन विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश #CityStates #Chamba #HimachalPradesh #Shimla #ParaglidingBanHimachal #SubahSamachar