Rishikesh News: अभिभावकों और मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

ऋषिकेश। जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 14 बीघा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवीन छात्राओं के अभिभावकों और हाईस्कूल, इंटरमीडिएट सत्र 2024-25 के मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, विद्यालय व्यवस्थापक देवेंद्र दत्त कुलियाल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रवेशित छात्राओं के अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। वरिष्ठ आचार्य प्रदीप रावत ने गतिविधियों की जानकारी दी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में ब्लॉक स्तरीय उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी रावत की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर दुर्गा प्रसाद थपलियाल, सतीश प्रसाद रतूड़ी, शांति प्रकाश पांडेय, विक्रम, कविता नेगी, कविता ध्यानी, रेनू भट्ट, विनीता बिजल्वाण, उषा घिल्डियाल आदि शामिल रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 10, 2025, 18:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: अभिभावकों और मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित #ParentsAndMeritoriousStudentsWereFelicitated #SubahSamachar