National Parents Day 2025: अभी पता लगा है कि आज है अभिभावक दिवस तो अपने पेरेंट्स के लिए करें ये 5 काम

Parents Day celebration Ideas: हर किसी के लिए उसकी जिंदगी में उनके माता-पिता की जगह सबसे ऊपर होती है। चाहे दुख यो हा सुख, सिर्फ माता-पिता ही होते हैं, जो हर वक्त अपने बच्चे का साथ देते हैं। जहां आज के समय में लोग सिर्फ मतलब की वजह से लोगों से रिश्ता बनाते हैं, वहीं दूसरी तरफ माता-पिता बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चे के भले के लिए सबकुछ करते हैं। उनके इसी सपोर्ट को सम्मान देने के लिएहर साल जुलाई के चौथे रविवार को अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में नेशनल पेरेंट्स डे मनाया जाता है। आज यानी कि 27 जुलाई के दिननेशनल पेरेंट्स डे मनाया जा रहा है। यदि ये बात आपको अभी जाकर पता लगी है तो झटपट उठिए और अपने पैरेंट्स के लिए कुछ खास करिए। यहां उसके लिए हम आपको कुछ विकल्प देने जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 14:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




National Parents Day 2025: अभी पता लगा है कि आज है अभिभावक दिवस तो अपने पेरेंट्स के लिए करें ये 5 काम #Relationship #National #ParentsDayCelebrationIdeas #NationalParentsDay2025 #SubahSamachar