Hamirpur (Himachal) News: सरकारी स्कूल में बच्चों के दाखिले के लिए अभिभावक किए जागरूक
सचित्र डिडवीं स्कूल के अध्यापकों ने गांव गांव में जाकर चलाया जागरूकता अभियानसंवाद न्यूज एजेंसीडिडवीं टिक्कर (हमीरपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं की ओर से स्कूल में विद्यार्थियों की एनरोलमेंट बढ़ाने के विशेष अभियान चलाया गया है। गांव गांव में जाकर अभिभावकों को बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग भी इस अभियान के तहत लिया जा रहा है। अध्यापक कुलदीप, रणवीर, अनीता देवी, पूर्णिमा कुमारी तथा एसएमसी सदस्य आशा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला डिडवीं , राजकीय प्राथमिक पाठशाला चौकी कनकरी तथा आसपास के गांव डिडवीं, कधरियाणा, रिहाला के लोगों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी अपने इलाके के बच्चों को स्थानीय सरकारी पाठशाला में दाखिले के लिए जागरूक किया। अध्यापकों ने विस्तार से अभिभावकों तथा विभिन्न प्राथमिक पाठशालाओं के शिक्षकों को स्थानीय पाठशाला में मिलने वाली आधारभूत सुविधाओं के बारे में भी जागरूक किया। शिक्षकों ने कहा कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य अभिभावकों को सरकारी स्कूल में बच्चों को दाखिला दिलवाने के लिए जागरूक करना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 06, 2025, 19:03 IST
Hamirpur (Himachal) News: सरकारी स्कूल में बच्चों के दाखिले के लिए अभिभावक किए जागरूक #ParentsMadeAwareForAdmissionOfChildrenInGovernmentSchools #SubahSamachar