Yamuna Nagar News: आरटीई के तहत दाखिला लेने के लिए बीईओ से मिले अभिभावक

जगाधरी। आरटीई के तहत दाखिला 40 बच्चों को दाखिला लेने के लिए विभाग ने अभिभावकों को बुधवार सुबह 10 बजे तक दस्तावेजों के साथ जगाधरी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बुलाया था। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से मंगलवार देर शाम नोटिस जारी किया गया था। शॉर्ट नोटिस होने से अभिभावक विभाग की कार्यप्रणाली से काफी खफा हैं। वहीं, पात्र अभिभावकों के समर्थन में अब अभिभावक सेवा मंच भी उतर आया है। मंच के पदाधिकारी लाभार्थी अभिभावकों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता त्यागी से उनके कार्यालय में मिले।मंच संयोजक संजय मित्तल, कार्यकारी संयोजक विपिन गुप्ता ने कहा कि आरटीई के तहत स्कूल अलॉट होने के बावजूद पात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। आरटीई के तहत 40 बच्चों को शहर के संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल में सीट अलॉट हुई थी। परंतु प्रबंधन ने अल्पसंख्यक संस्थान होने का दावा कर स्वयं को योजना से बाहर बताया। जिसके लिए काफी घमासान भी हुआ। दो बार अभिभावकों ने विभाग व स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। वहीं, अब खंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिफिकेशन जारी कर अभिभावकों को संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल की जगह दूसरे स्कूल में दाखिला देने के लिए बुधवार सुबह 10 बजे दस्तावेजों के साथ बुलाया। वहीं, न आने पर वे दाखिला न मिलने के स्वयं जिम्मेवार होंगे। उन्होंने बताया कि व्हाट्सअप पर यह संदेश भेजा गया था और ब्लू टिक देख विभाग ने दावा किया है कि 36 अभिभावकों को सूचना मिल गई। शेष चार को कॉल कर सूचित दी गई है। परंतु यह सही नहीं है, चूंकि सभी ने संदेश देखा नहीं। जिस कारण दोपहर एक बजे तक आधे अभिभावक ही पहुंचे। इसे लेकर मंच आपत्ति जताई। जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जो अभिभावक नहीं आए हैं वे वीरवार को आकर दाखिला ले सकते हैं। इस दौरान सचिव शैंकी गुप्ता, महिला सचिव ज्योति गुप्ता, संदीप गांधी, अंकुश, सुनील, सुनीता सहित अन्य उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 03:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: आरटीई के तहत दाखिला लेने के लिए बीईओ से मिले अभिभावक #ParentsMetBEOToGetAdmissionUnderRTE #SubahSamachar