Meerut News: दिव्यांगों के अभिभावकों को अधिकारों की जानकारी दी
सरधना। बीआरसी में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए परामर्श एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अभिभावकों को दिव्यांगता से संबंधित शैक्षिक सुविधाओं, योजनाओं और अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन लाल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को केवल सहानुभूति नहीं बल्कि उचित सुविधा, सहयोग और जागरूकता की आवश्यकता है। अभिभावकों की जागरूकता ही उनके भविष्य को सुनहरा बना सकती है। प्रशिक्षिका प्रीति तोमर ने केंद्र एवं राज्य सरकार की दिव्यांगजन हितैषी योजनाओं में सहायता उपकरण वितरण, विशेष छात्रवृत्ति, समेकित शिक्षा, परिवहन सुविधा, होम बेस्ड एजुकेशन और समावेशी शिक्षा पर जानकारी दी। शिक्षिका रुचि कर्णवाल और मीना शर्मा ने अवगत कराया। इस मौके पर शानियाज, अनस, साहिब, रियाज व पवन मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:34 IST
Meerut News: दिव्यांगों के अभिभावकों को अधिकारों की जानकारी दी #ParentsOfDisabledPersonsInformedAboutTheirRights #SubahSamachar
