अभिभावक बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए करें प्रोत्साहित : कौंडल

इनर व्हील क्लब ने शिक्षक दिवस पर बाल स्कूल में किया कार्यक्रमसंवाद न्यूज एजेंसी ऊना। इनर व्हील क्लब ऊना ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बाल ऊना में शिक्षक दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। स्कूल प्रिंसिपल सुरेंद्र कौंडल ने अभिभावकों से बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए प्रेरित करने की अपील की। क्लब सदस्यों ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उनके योगदान की सराहना की। हाल ही में सेवानिवृत्त हुई सदस्य रंजना बख्शी को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया।क्लब प्रधान शोभा सोनी ने कहा कि शिक्षक जीवन के दीपस्तंभ हैं, जो ज्ञान का प्रकाश फैलाकर अनुशासन, ईमानदारी और परिश्रम का महत्व सिखाते हैं। इस अवसर पर गर्ल्ज स्कूल के प्राचार्य सुरेश सहित क्लब पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान शिक्षक सुरेंद्र कौंडल, राजेश कुमार शास्त्री, दशमीत कौर, राकेश शर्मा, हरदेव घाघा, पल्लवी कौशल, सुरेंद्र मोहन, महेश शारदा, रमण कुमार, पूजा कुमारी और बबिता चंदेल को सम्मानित किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 16:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अभिभावक बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए करें प्रोत्साहित : कौंडल #ParentsShouldEncourageTheirChildrenToStudyInGovernmentSchools:Kaundal #SubahSamachar