UP: सूर्य उपासना के उल्लास के बीच मां के लिए तरसकर बुझ गया 'सूरज', अंतिम बार परिजन नहीं देख सके चेहरा भी

जेल में बंद मां के लिए तड़प रहे दो साल के मासूम सूरज की सोमवार को मौत हो गई। वह गुलरिहा थाना क्षेत्र के डुमरी नंबर दो, रढवा टोला स्थित ननिहाल में रह रहा था। पीपीगंज क्षेत्र के पांचगांव निवासी बच्चे के मां-बाप जेल में बंद हैं। करीब एक महीने पहले सूरज जेल में मां से मिलकर आया था उसके बाद उसकी हालत बिगड़ती गई और सोमवार को मौत हो गई। मां को अंतिम बार बेटे का चेहरा दिखाने के लिए शव लेकर ननिहाल के लोग जेल पहुंचे लेकिन कानूनी पेच के कारण यह संभव नहीं हो सका। इसके बाद नाराज परिजनों ने डुमरी नंबर दो, खपड़हवा चौकी के पास भटहट-बांसस्थान मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दी और हंगामा किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 08:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: सूर्य उपासना के उल्लास के बीच मां के लिए तरसकर बुझ गया 'सूरज', अंतिम बार परिजन नहीं देख सके चेहरा भी #CityStates #Gorakhpur #UpCrime #CityAndState #CrimeNews #GorakhpurPrisonNews #ParentsAreInGorakhpurJail #SubahSamachar