Jalaun News: सड़क हादसे में मृत किशोर के परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

जालौन। सड़क हादसे में किशोर की मौत के मामले में परिजनों ने शव रखकर जाम लगा दिया। परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। एसडीएम के आश्वासन पर परिजनों ने जाम खोला।कोतवाली क्षेत्र के उदोतपुरा निवासी ब्रजपाल पुत्र धनु के 15 वर्षीय पुत्र अभिषेक के सड़क पार करते समय ट्रक की टक्कर से मौत हो गई थी। शनिवार को जब किशोर का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने परिवार के लोगों के साथ कोंच मार्ग पर शव को रख कर मार्ग बंद कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम शना अख्तर मंसूरी, सीओ उमेश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे तथा किशोर के पिता ब्रजपाल दोहरे, दान सिंह समेत ग्रामीणों से बातचीत की तथा आश्वासन दिया कि परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalaun News: सड़क हादसे में मृत किशोर के परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम #Jaam #JalaunNews #Orai #Hunhama #SubahSamachar