Pariksha Pe Charcha 2023: जब बच्चों ने प्रधानमंत्री से पूछा आलोचना पर सवाल, मोदी बोले- यह तो आउट ऑफ सिलेबस है

PM Narendra Modi's Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल परीक्षा पे चर्चा करते हैं। लेकिन इस साल परीक्षा पे चर्चा के दौरान कुछ बच्चों ने ऐसे सवाल पूछ लिए, जिनके जवाब में प्रधानमंत्री को कहना पड़ा कि ये प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस है। सवाल - विपक्ष और मीडिया द्वारा की जाने वाली प्रधानमंत्री की आलोचना का सामना करने से जुड़ा था। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर शुक्रवार, 27 जनवरी को देश भर के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा (PPC) की। संवाद कार्यक्रम का आयोजन राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया गया था। हालांकि, इस संवाद कार्यक्रम में हजारों विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से भी जुड़े थे। इस वर्ष परीक्षा पर चर्चा में भाग लेने के लिए 38 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 16 लाख से अधिक राज्य बोर्डों से हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pariksha Pe Charcha 2023: जब बच्चों ने प्रधानमंत्री से पूछा आलोचना पर सवाल, मोदी बोले- यह तो आउट ऑफ सिलेबस है #Education #National #ParikshaPeCharcha #ParikshaPeCharcha2023 #Ppc #Ppc2023 #PmNarendraModi #PmModi #NarendraModi #BoardExam #SubahSamachar