Himachal News: वेब सीरीज की शूटिंग के लिए 15 को शिमला आएंगी परिणीति चोपड़ा, शिमला में छह दिनों का होगा शूट
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा वेब सीरीज की शूटिंग के लिए शिमला आ रही हैं। इन दिनों वे चायल की वादियों में शूटिंग कर रही हैं। 15 अप्रैल का परिणीति शिमला पहुंचेगी। इसके बाद 12 दिनों तक शिमला में शूटिंग करेंगी। राजधानी के रिज मैदान और मॉल रोड पर भी वेब सीरीज के दृश्य फिल्माए जाएंगे। परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई है। वे लेडीज वर्सेज रिक्की बहल, इश्कजादे, शुद्ध देसी रोमांस, हंसी तो फंसी, दावत ए इश्क, किल किल, मेन्स वर्ल्ड, डिशूम, मेरी प्यारी बिंदु, नमस्ते इंडिया, केसरी, जबरिया जोड़ी, संदीप और पिंकी फरार, साइना जैसी प्रमुख बड़ी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। इस वेब सीरीज का निर्माण सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा की ओर से किया जा रहा है। इसका निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा कर रहे हैं। इसमें परिणीति चोपड़ा के अलावा ताहिर राज भसीन, अनूप सोनी, जैनिफर विंगेट, चैतन्य चौधरी, हरलीन सेठी और सोनी राजदान भी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। बहल प्रोडक्शन हाउस के संचालक विशाल बहल ने बताया कि चायल के बाद शूटिंग शिमला में होगी। इसके लिए रिज मैदान, मॉल रोड, मशोबरा, तत्तापानी और नालदेहरा सहित कई जगह चयनित की गई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 20:23 IST
Himachal News: वेब सीरीज की शूटिंग के लिए 15 को शिमला आएंगी परिणीति चोपड़ा, शिमला में छह दिनों का होगा शूट #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #BollywoodActressParineetiChopra #SubahSamachar