Lucknow News: ऐशबाग की मोतीझील के पास सात करोड़ से बनेगा पार्क, कियॉस्क... वॉक-वे समेत होंगी ये सुविधाएं
राजधानी लखनऊ के ऐशबाग में 11 हेक्टेयर में फैली मोतीझील के पास जल्द सात करोड़ रुपये की लागत से मोती पार्क बनाया जाएगा। इसमें कियॉस्क, वॉक-वे, पार्किंग व बैठने के लिए विशेष स्थान बनाए जाएंगे। जमुना झील व मोतीझील में सीधे जाने वाले सीवेज को शोधित कर छोड़ा जाएगा। मंडलायुक्त व एलडीए चेयरपर्सन डॉ. रोशन जैकब ने बृहस्पतिवार को एलडीए के पारिजात सभागार में बैठक कर परियोजनाओं को मंजूरी दी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि जमुना व मोतीझील से कब्जे हटाकर फेंसिंग व पिलर बनाने का काम कराया जा रहा है। जमुना झील के पास अटल पार्क का काम पूरा हो चुका है। इसी के तर्ज पर मोतीझील के पास मोती पार्क बनाने का प्रस्ताव तैयार कराया गया है। जमुना झील व मोती झील के पास कंस्ट्रक्टेड वेटलैंड की भी व्यवस्था है। सीवेज को ट्रीट करके झील में साफ पानी छोड़ा जा सकेगा। मंडलायुक्त ने कहा कि ऐशबाग रोड की ओर से पार्क में जाने के लिए रास्ता तैयार कराया जाए। उन्होंने कुकरैल नदी के सुंदरीकरण प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की। कहा कि भीखमपुर में अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि को सौमित्र वन की तरह विकसित किया जाए। इसकी जिम्मेदारी एलडीए को सौंपी गई है।इसमें वन विभाग सहयोग देगा। चरक चौराहा भी होगा रिडिजाइन चौक स्थित चरक चौराहे को री-डिजाइन करके ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर किया जाएगा। मंडलायुक्त ने नगर निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कंसल्टेंट के साथ जॉइंट सर्वे करके रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। रोटरी को बीच में शिफ्ट करते हुए सड़क चौड़ीकरण करने के लिए कहा गया। नींबू पार्क से चरक चौराहे की ओर आने वाली सड़क का चौड़ीकरण भी जल्दी कराया जाएगा। हजरतगंज का रंग-रूप फाइनल हजरतगंज में भवनों, साइनेज, स्ट्रीट लाइटों, फर्नीचर व बोलार्ड आदि के रंग व डिजाइन फाइनल कर दिए गए हैं। व्यापारियों को रेलिंग, लाइटों, बेंच, साइनेज बोर्ड आदि के सैंपल भी दिखाए गए। बैठक में व्यापारियों ने सीवर व पानी के कनेक्शन की समस्या को रखा। मंडलायु्क्त ने नगर आयुक्त को इनका समाधान करने के लिए कहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 10:41 IST
Lucknow News: ऐशबाग की मोतीझील के पास सात करोड़ से बनेगा पार्क, कियॉस्क... वॉक-वे समेत होंगी ये सुविधाएं #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar