Chamba News: पार्किंग स्थल को लेकर नप और व्यापारियों की बैठक रही बेनतीजा

चंबा। चौगान नंबर-तीन की अस्थायी पार्किंग को बहाल करने के लिए आयोजित व्यापारियों और नप चंबा की बैठक बेनतीजा रही। नगर परिषद चंबा के चौगान में पार्क वाहनों को न हटाने वालों को 24 घंटों की मोहलत दी गई है। वाहनों के न हटाने पर नप चंबा पुलिस महकमे की मदद से क्रेन के जरिये वाहनों को यहां से हटाकर उन्हें जब्त करवा देगी। इसकी जिम्मेदारी वाहन चालकों की रहेगी। इतना ही नहीं चौगान खाली न होने पर शुक्रवार को नगर परिषद चौगान के दूसरे छोर के मुख्यद्वार पर भी चेन लगवाकर कर मार्ग को आवाजाही के लिए बंद करवा देगी। उच्च न्यायालय से मिंजर मेले के लिए चौगान नंबर एक के लिए मांगी जाने वाली अनुमति की तर्ज पर ही चौगान नंबर तीन में पार्किंग के लिए स्थल मुहैया करवाने की अनुमति मांगने का तर्क नप चंबा ने दिया है। गौरतलब है कि चौगान नंबर तीन में अस्थायी पार्किंग को वाहन चालकों ने रैन बसेरा बना दिया है। दिन-रात यहां पर वाहन पार्क रहते हैं। इतना ही नहीं चौगान में सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा चुकी है जिसकी कई शिकायतें नगर परिषद चंबा के पास पहुंची हैं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर नप के जनरल हाउस में चौगान नंबर तीन में बनी अस्थायी पार्किंग को बंद करने के आदेशों पर मुहर लगी है। अस्थायी पार्किंग बंद हो जाने से वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ गईं जिसके बाद आखिरकार प्रशासन ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए व्यापारियों और नप चंबा को आपस में मसले पर बात कर समाधान तलाशने की बात कही है। इसके तहत बुधवार को नप कार्यालय में व्यापारियों और नप चंबा के बीच आयोजित बैठक में कोई साफ नतीजा सामने नहीं आया है। नप अध्यक्ष नीलम नैयर ने बताया कि व्यापारियों के साथ हुई बैठक में उन्हें परामर्श दिया गया कि अन्य चौगानों की तरह ही उच्च न्यायालय से पार्किंग का अभाव होने का तर्क देकर चौगान नंबर तीन में अस्थायी पार्किंग की अनुमति लेने की प्रशासन से गुहार लगाई जाए जिससे समस्या का समाधान हो सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 21:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba Meeting Parking



Chamba News: पार्किंग स्थल को लेकर नप और व्यापारियों की बैठक रही बेनतीजा #Chamba #Meeting #Parking #SubahSamachar