Sant Kabir Nagar News: माध्यमिक विद्यालयों में पार्किंग स्थल जरूरी
माध्यमिक विद्यालयों में पार्किंग स्थल जरूरीजीजीआईसी समेत 80 विद्यालयों में नहीं है व्यवस्था संतकबीरनगर। शासन ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विद्यालयों में पार्किंग स्थल अनिवार्य कर दिया है। पार्किंग विहीन विद्यालयों को इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में करीब 80 विद्यालयों में पार्किंग नहीं है।डीआईओएस मनमोहन शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बोर्ड के विद्यालयों में अनिवार्य रूप से पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पार्किंग के स्थान न होने के कारण स्कूल खुलने एवं बंद होने के समय जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।उन्होंने समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि विद्यालय में शिक्षकों व कर्मचारियों के अतिरिक्त अभिभावकों के वाहनों की उचित पार्किंग के लिए स्थान की व्यवस्था की जाए। इसकी सूचना कार्यालय को भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिले में करीब 80 विद्यालय ऐसे है जहां पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 23:40 IST
Sant Kabir Nagar News: माध्यमिक विद्यालयों में पार्किंग स्थल जरूरी #ParkingSpaceRequiredInSecondarySchools #SubahSamachar