Parliament Budget Session Live: लोकसभा में कल पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक, संसद में विपक्ष ने की बैठक
केंद्रीय पोत और बंदरगाह मंत्री सर्बानंद सोनोवाल आज लोकसभा में तटीय नौवहन विधेयक 2024 को पेश कर सकते हैं। इस विधेयक से तटीय नौवहन को लेकर नियम कानून मजबूत किए गए हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर और भाजपा सांसद मितेश पटेल भी आज विदेश मामलों की स्टैंडिंग कमेटी की छठी रिपोर्ट पेश करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 10:48 IST
Parliament Budget Session Live: लोकसभा में कल पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक, संसद में विपक्ष ने की बैठक #IndiaNews #National #ParliamentBudgetSession #ParliamentBudgetSessionLive #WaqfBill #LokSabha #SubahSamachar