संसद: विपक्ष के हंगामे के बीच मानसून सत्र में पास हुए अहम विधेयक; लोकसभा से 12 और राज्यसभा से 14 बिल पारित

संसद का चल रहा मानसून सत्र हंगामों, वॉकआउट और बार-बार स्थगन का गवाह रहा है। विपक्ष के विरोध और लगातार व्यवधान के बीच लोकसभा ने 12 और राज्यसभा ने 14 अहम बिल पास किए। यह सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ और बार-बार विपक्षी मांगों के कारण बाधित होता रहा। शुरुआत में विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया। इसके बाद बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर बहस की मांग ने सत्र को और जकड़ दिया। नतीजा यह रहा कि कई दिनों तक सदन की कार्यवाही बाधित रही और चर्चा के बजाय वॉकआउट और नारेबाजी होती रही। लोकसभा में पास हुए 12 बिल लोकसभा में जिन 12 विधेयकों को मंजूरी मिली, उनमें गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व से जुड़ा बिल, मर्चेंट शिपिंग बिल, मणिपुर जीएसटी संशोधन विधेयक, मणिपुर विनियोग विधेयक, राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक और राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग संशोधन विधेयक शामिल हैं। इसके अलावा आयकर विधेयक, टैक्सेशन लॉज (संशोधन) बिल, भारतीय बंदरगाह विधेयक, खनन और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, आईआईएम संशोधन विधेयक और ऑनलाइन गेमिंग नियमन से जुड़ा विधेयक भी पास किया गया। ये भी पढ़ें-'हाइकोर्ट जजों पर हर दिन कितना पैसा खर्च हो रहा, उन्हें ये सोचना चाहिए', जस्टिस सूर्यकांत की तल्ख टिप्पणी राज्यसभा ने भी पारित किए 14 विधेयक राज्यसभा में 14 विधेयक पारित या लौटाए गए। इनमें बिल्स ऑफ लेडिंग बिल, कैरिज ऑफ गुड्स बाय सी बिल, कोस्टल शिपिंग बिल, मणिपुर से जुड़े दो विधेयक, मर्चेंट शिपिंग बिल और गोवा विधानसभा से जुड़ा प्रतिनिधित्व संशोधन विधेयक शामिल हैं। साथ ही राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग संशोधन विधेयक, आयकर विधेयक, टैक्सेशन लॉज संशोधन बिल, भारतीय बंदरगाह विधेयक, खनन एवं खनिज संशोधन विधेयक और आईआईएम संशोधन विधेयक भी राज्यसभा से पारित हुए। ये भी पढ़ें-म्यांमार से घुसपैठ को लेकर बीरेन सिंह ने जताई चिंता; मणिपुर में सात उग्रवादी गिरफ्तार सरकार का विपक्ष पर हमला सरकारी सूत्रों ने कहा कि विपक्ष ने लगातार हंगामा कर चर्चा का मौका गंवाया। इस कारण कई महत्वपूर्ण बिल बिना विपक्ष की सक्रिय भागीदारी के पारित हो गए। राज्यसभा में केवल बिल्स ऑफ लेडिंग बिल ही पहले दिन बिना बाधा पारित हुआ, बाकी विधेयक शोरगुल, आंशिक बहस या विपक्ष के वॉकआउट के बीच पारित हुए। सरकार का कहना है कि विपक्ष के असहयोगी रवैये ने लोकतांत्रिक विमर्श को नुकसान पहुंचाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 11:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




संसद: विपक्ष के हंगामे के बीच मानसून सत्र में पास हुए अहम विधेयक; लोकसभा से 12 और राज्यसभा से 14 बिल पारित #IndiaNews #National #Parliament #MonsoonSession #LokSabha #RajyaSabha #Opposition #Bjp #Congress #BillsPassed #OperationSindoor #Democracy #SubahSamachar