Parliament: शून्यकाल में बना नया कीर्तिमान, 5 घंटे में 202 सदस्यों ने रखी अपनी बात; तटीय शिपिंग विधेयक पारित

स्पीकर ओम बिरला की पहल पर लोकसभा में शून्यकाल ने कीर्तिमान बना दिया। बृहस्पतिवार को विस्तारित शून्यकाल के दौरान 5 घंटे के अधिक समय में 202 सांसदों ने अपने क्षेत्र और विशेष महत्व के मुद्दे उठाए। इससे पूर्व स्पीकर बिरला के पहले कार्यकाल में 18 जुलाई, 2019 को शून्यकाल के दौरान 161 सदस्यों ने अपनी बात रखी थी।दरअसल कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में बिरला ने सदस्यों की समय न मिलने की कई शिकायतों का जिक्र करते हुए इन्हें विशेष अवसर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। वक्फ विधेयक पर लंबी चर्चा के कारण बुधवार की कार्यवाही तड़के करीब तीन बजे तक चली थी। इस दौरान वक्फ विधेयक पर लगातार 12 घंटे से अधिक की चर्चा हुई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 04, 2025, 06:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Parliament: शून्यकाल में बना नया कीर्तिमान, 5 घंटे में 202 सदस्यों ने रखी अपनी बात; तटीय शिपिंग विधेयक पारित #IndiaNews #National #Parliament #RajyaSabha #LokSabha #AmendmentBill #SubahSamachar