Education: निजी संस्थानों में SC-ST-OBC कोटे के लिए कानून की सिफारिश, हर साल प्रवेश आंकड़े जुटाने की मांग
Parliamentary Committee: समिति ने सिफारिश की है कि शिक्षा मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और पिछड़ा वर्ग आयोग को उक्त निजी संस्थानों से हर साल प्रवेश के आंकड़े लेने चाहिए। निजी शिक्षण संस्थानों में एससी-एसटी, ओबीसी कोटे का कानून बनाने की जरूरत है। यहां 15% एससी, 7.5% एसटी और 27% ओबीसी सीटें आरक्षित करनी होंगी। इन वर्गों के लिए आरक्षण को अनिवार्य बनाने को संसद में विधेयक लाना होगा, लेकिन इससे सामान्य सीटों में कटौती नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता वाली शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने बुधवार को पेश अपनी रिपोर्ट में ये सिफारिशें की हैं। इसमें बिट्स पिलानी में खराब प्रतिनिधित्व का हवाला तो ओपी जिंदल और शिव नादर को वार्षिक प्रवेश डाटा जमा करने की सिफारिश है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 08:21 IST
Education: निजी संस्थानों में SC-ST-OBC कोटे के लिए कानून की सिफारिश, हर साल प्रवेश आंकड़े जुटाने की मांग #Education #National #CityStates #SubahSamachar