Jhansi News: पार्षद कक्ष पर अफसरों ने डाला ताला, निवर्तमान पार्षद भड़के
झांसी। पार्षद कक्ष का नगर निगम प्रशासन ने शनिवार को अचानक ताला बंद करा दिया। निगम प्रशासन के इस रवैये से निवर्तमान पार्षदों में नाराजगी है। उनका कहना है कि अभी तो चुनावी प्रक्रिया भी आरंभ नहीं हुई है ऐसे में पार्षद कक्ष पर ताला डालना नियम के खिलाफ है। नगर निगम सदन का कार्यकाल 6 जनवरी को खत्म हो चुका है। नगर निगम की बागडोर प्रशासक के तौर पर जिलाधिकारी की अगुवाई में तीन सदस्यीय कमेटी ने संभाल ली। सभी कार्य इसके माध्यम से कराए जा रहे हैं। नगर निगम के दूसरे तल पर स्थित पार्षद कक्ष अभी तक खुला था। यहां उपसभापति कार्यालय समेत पार्षदों के बैठने की व्यवस्था है लेकिन, नगर निगम प्रशासन ने शनिवार दोपहर को अचानक इस कमरे का ताला बंद कर दिया। इससे उपसभापति कार्यालय भी बंद हो गया। पार्षद आशीष रायकवार, सिद्घार्थ, अमन राय समेत अन्य पार्षद जब यहां पहुंचे तब कार्यालय में ताला बंद था। पार्षद आशीष ने अपर नगर आयुक्त मो.कमर से शिकायत की लेकिन, उन्होंने नियमोें का हवाला देते हुए ताला खुलवाने से इंकार कर दिया। अपर नगर आयुक्त का कहना है कि नगर निगम का कार्यकाल खत्म हो गया। इस वजह से कार्यालय में ताला बंद कराया गया है। महापौर कार्यालय में 6 जनवरी से ही ताला बंद करा दिया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 22:41 IST
Jhansi News: पार्षद कक्ष पर अफसरों ने डाला ताला, निवर्तमान पार्षद भड़के #NagarNigamParsadUpsetAfterThatParsadRoomLock #SubahSamachar