Chamba News: अनियंत्रित वाहन से टूटा गेट का हिस्सा, चालक ने मानी गलती
चंबा। होटल इरावती के पास चौगान की ओर जाने वाले रास्ते पर बने गेट से सुबह के समय एक अनियंत्रित पिकअप गाड़ी टकरा गई जिससे गेट का एक हिस्सा टूट गया। चालक ने अपनी गलती मानते हुए टूटे गेट के हिस्से को बनवाने की हामी भरी। बहरहाल, विभागीय कर्मचारियों ने कंटीली तार लगा कर रास्ते को बंद कर दिया है। प्रत्यक्ष दर्शियों में राजीव कुमार, मनोहर लाल, रविंद्र कुमार, केसर सिंह ने बताया कि सुबह एक पिकअप वाहन शहर की ओर आ रहा था। जैसे ही वाहन पुराना बस अड्डा के पास पहुंचा तो चालक ने गाड़ी से नियत्रंण खो दिया और गाड़ी सीधे जाकर चौगान की ओर जाने वाले गेट से टकरा गई जिससे गेट का एक हिस्सा टूट गया। चालक ने अपनी गलती मानते हुए गेट के टूटे हिस्से को बनाने की सहमति दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 21:13 IST
Chamba News: अनियंत्रित वाहन से टूटा गेट का हिस्सा, चालक ने मानी गलती #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
