Kangra News: महंगाई से आंशिक राहत, देसी सब्जियां तैयार होते ही गिरे दाम
धर्मशाला/कांगड़ा। मौसम की चाल सुधरते ही स्थानीय उपज मंडियों तक पहुंचने लगी है। इससे सब्जियों के आसमान छू रहे दामों में थोड़ी नरमी आई है। इस गिरावट ने आम गृहिणियों को बड़ी राहत दी है। धर्मशाला के बाजार में तीन दिन पहले 140 रुपये प्रति किलो बिक रही फूल गोभी अब 100 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। आलू और फ्रासबीन को छोड़कर, लगभग सभी सब्जियों के दाम में 10 से 50 रुपये तक की कमी आई है।विक्रेताओं के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस साल सब्जियों के दाम अब भी 30 से 40 फीसदी अधिक बने हुए हैं। इसका मुख्य कारण मानसून में हुई भारी बरसात और बाढ़ को बताया गया है। प्याज और टमाटर जैसे मुख्य खाद्य पदार्थ भी क्रमशः 30 और 40 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं, जो पिछले साल की तुलना में महंगे हैं।कांगड़ा के सब्जी विक्रेता पवन कुमार ने बताया कि भारी बारिश से न सिर्फ स्थानीय बिजाई प्रभावित हुई, बल्कि पंजाब जैसे अन्य क्षेत्रों से आने वाली हरी सब्जियां भी कम आ रही हैं, जिससे मंडी से ही माल महंगा मिल रहा है।देसी सब्जियों के मंडियों में आने से अब सब्जियों के दाम कम होने लगे हैं। पिछले 3-4 दिन की तुलना में सब्जियों के दामों में 10 से 20 रुपये का अंतर आया है। अब धीरे-धीरे सब्जियां थोड़ी सस्ती होना शुरू हो जाएंगी। - उषा देवी, सब्जी विक्रेता, कचहरीबाहरी राज्याें से अभी बहुत कम हरी सब्जियां पहुंच रही हैं। इसके कारण हरी सब्जियाें के दामाें में पिछले साल के मुकाबले मंडियों से महंगे दामाें पर सामान मिल रहा है। इसका असर आम लाेगाें पर भी पड़ रहा है। -पवन कुमार, सब्जी विक्रेता, कांगड़ादेसी सब्जियां तैयार होना शुरू हो गईं हैं। हालांकि कई क्षेत्रों में देसी सब्जी को तैयार हाेने में अभी लगभग 15 से 20 दिन और लगेंगे। देसी सब्जियों के मंडियों में पहुंचने से सब्जी के दामाें में कुछ इजाफा हाेगा। -काकू राम, सब्जी विक्रेता, कांगड़ा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 17:49 IST
Kangra News: महंगाई से आंशिक राहत, देसी सब्जियां तैयार होते ही गिरे दाम #KangraNews #TodayKangraNews #KangreaTodayNews #SubahSamachar
