Pauri News: विज्ञान महोत्सव में प्रतिभागियों ने किया मॉडलों का प्रदर्शन

श्रीनगर। कीर्तिनगर ब्लॉक के राइंका किलकिलेश्वर में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जिला विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ हुआ। विज्ञान महोत्सव के दौरान जनपद टिहरी के विभिन्न ब्लॉक के प्रतिभागियों ने अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किए एवं विज्ञान नाटकों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि कीर्तिनगर ब्लॉक प्रमुख अचला खंडेवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी व महोत्सव के संयोजक वीपी सिंह, सहसंयोजक खंड शिक्षा अधिकारी डाॅ. वाईएस नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख जगत रतूड़ी व प्रधानाचार्य नैन सिंह चौहान ने महोत्सव का उद्घाटन किया। छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। पहले दिन महोत्सव में प्रतिभागियों के मॉडलों का निर्णायकों ने अवलोकन किया। साथ ही प्रतिभागियों ने विज्ञान नाटकों का मंचन भी किया। इस दौरान जयवीर बिष्ट, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र भट्ट, डॉ. विजय मोहन गैरोला, मीना सेमवाल, सत्य सिंह कंडवाल, तेजिंदर ज्याडा, विनोद बडोनी, दिलबर सिंह रावत आदि मौजूद रहे। ----प्रतिभाओं का किया सम्मानजिला विज्ञान महोत्सव में खेल एवं अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों का सम्मान किया गया। राइंका जखंड के छात्र निर्मल पंवार व मार्गदर्शक शिक्षिका गीता चौहान को विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता में कर्नाटक राज्य बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा राइंका गोनीखाल के अनिल मंमगाई, राइंका खोला कड़ाकोट की सुनीता सेमवाल का भी सम्मान किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 15:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: विज्ञान महोत्सव में प्रतिभागियों ने किया मॉडलों का प्रदर्शन #ParticipantsDisplayedModelsAtTheScienceFestival #SubahSamachar