Bilaspur News: हिमाचल के प्रतिभागियों ने पारंपरिक परिधानों में पीएम मोदी के सामने किया मार्चपास्ट
कर्नाटक के हुबली धरवाड़ में चल रहे राष्ट्रीय युवा उत्सव में हिमाचल प्रदेश के प्रतिभागियों ने हिमाचली परिधानों में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मार्च पास्ट किया। युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय की ओर से इस वर्ष भी राष्ट्रीय युवा उत्सव कर्नाटक में करवाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मार्चपास्ट के दौरान भूपेंद्र ठाकुर, सागर कुमार, संजय कुमार, कशिश शर्मा, धनवंतरी, स्मृति, कृष्ण ठाकुर, अभिनंदन सनी, अमित कुमार, सुंदर, श्याम ने भाग लिया। इस मौके पर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक मोहन दत्त, दल प्रभारी जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी राकेश धौलटा और कविता ठाकुर के अलावा जिला युवा संयोजक सनी कुमार, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता इशान अख्तर मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 22:56 IST
Bilaspur News: हिमाचल के प्रतिभागियों ने पारंपरिक परिधानों में पीएम मोदी के सामने किया मार्चपास्ट #CityStates #Shimla #PmModiNews #MarchPastInTraditionalDresses #TraditionalDressesHimachal #SubahSamachar