Nainital News: साथी को हिरासत में, खनन कारोबारी ने घेरी हल्दूचौड़ चौकी

हल्दूचौड़। मोतीनगर में एक स्टोन क्रशर पर उपखनिज भरने के दौरान ट्रक चालक से हाथापाई होने पर पुलिस ने खनन कारोबारी को हिरासत में ले लिया। इससे गुस्साए अन्य खनन कारोबारियों ने हल्दूचौड़ पुलिस का घेराव कर कारोबारी को छोड़ने की मांग की। सीओ से वार्ता के बाद युवक को धारा 41 का नोटिस देकर छोड़ दिया गया। स्टोन क्रशर संचालकों की ओर से भाड़ा कम देने से नाराज खनन कारोबारियों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है। मंगलवार को खनन कारोबारियों की ओर से मोतीनगर क्षेत्र के एक स्टोन क्रशर में उपखनिज ले जा रहे ट्रक चालक से बहस हो गई। मामला हाथापाई तक पहुंच गया और इसका वीडियो वायरल हो गया। ट्रक चालक ने लालकुआं कोतवाली में तहरीर सौंपी। वहां की पुलिस की सूचना पर हल्दूचौड़ पुलिस ने एक खनन कारोबारी को हिरासत में ले लिया। इस बात का पता जैसे ही अन्य कारोबारियों को चला तो उन्होंने हल्दूचौड़ चौकी का घेराव कर कारोबारी को रिहा करने की मांग की। देर शाम कोतवाली पहुंचीं सीओ दीपशिखा अग्रवाल की खनन कारोबारियों से वार्ता हुई। उन्होंने कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की सख्त हिदायत दी। इसके बाद धारा 41 का नोटिस देकर हिरासत में लिए गए बरेली रोड निवासी देवेंद्र सिंह बिष्ट को रिहा कर दिया गया। इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। कोट खनन कारोबारियों के आंदोलन को तोड़ने की साजिश के तहत पुलिस शासन से मिलकर स्टोन क्रशर संचालकों ने मुकदमा लिखवाया है लेकिन खनन कारोबारी इससे घबराने वाले नहीं है। वह लगातार आंदोलन जारी रखेंगे। - रमेश जोशी, अध्यक्ष गौला संघर्ष समिति।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: साथी को हिरासत में, खनन कारोबारी ने घेरी हल्दूचौड़ चौकी #PartnerDetained #MiningBusinessmanSurroundsHalduChaudPost #SubahSamachar