Dindori News: भाजपा नेता की पत्नी की संदिग्ध मौत पर पार्टी की सख्त कार्रवाई, दशरथ सिंह राठौर निलंबित; जानें

डिंडौरी जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने स्थानीय राजनीति को झकझोर कर रख दिया है। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष और ग्राम पंचायत उप सरपंच दशरथ सिंह राठौर की पत्नी संगीता राठौर (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार रात को उनका शव उनके घर में मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही संगीता के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने संगीता की मौत को हत्या बताते हुए दशरथ सिंह राठौर पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने पुलिस से मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की। इस घटना को लेकर ग्रामीणों और संगीता के परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने त्वरित और सख्त कदम उठाते हुए दशरथ सिंह राठौर को पार्टी के सभी पदों और दायित्वों से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है। पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया है कि उनकी प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। पढ़ें:सोशल वर्कर के साथ लूट की वारदात, पुलिस ने की जांच शुरू; मोबाइल फोन एवं बैग लेकर भागे बदमाश यह कार्रवाई पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निर्देश पर, संभागीय प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार के मार्गदर्शन में की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने इस निर्णय की जानकारी दी और कहा कि यह फैसला फिलहाल जांच पूरी होने तक अस्थायी रूप से लिया गया है, ताकि निष्पक्षता बनी रहे। भाजपा ने अपने बयान में कहा कि पार्टी कानून का सम्मान करती है और किसी भी प्रकार के आपराधिक मामले में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी सदस्य के खिलाफ कठोर कदम उठाने में संकोच नहीं करेगी। वहीं दूसरी ओर, पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। संगीता के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने न सिर्फ क्षेत्र में हलचल मचा दी है, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग इस मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग कर रहे हैं ताकि मृतिका को न्याय मिल सके और दोषियों को सजा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 15:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dindori News: भाजपा नेता की पत्नी की संदिग्ध मौत पर पार्टी की सख्त कार्रवाई, दशरथ सिंह राठौर निलंबित; जानें #CityStates #Dindori #MadhyaPradesh #DindoriNews #DindoriHindiNews #DindoriViralNews #DeathOfBjpLeader'sWife #DindoriLatestNews #SubahSamachar