Lucknow News: यात्रियों से समय से पूर्व एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह

सरोजनी नगर। दिल्ली में बम ब्लास्ट की घटना के बाद चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सरोजनीनगर पुलिस व एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। सुरक्षा जांच के दृष्टिगत यात्रियों को समय से एक से डेढ़ घंटे पूर्व एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है।एयरपोर्ट चौकी प्रभारी निशु चौधरी ने बताया कि सभी वाहनों और यात्रियों की जांच अनिवार्य रूप से की जा रही है। बम निरोधक दस्ता (बीडीएस), श्वान दल और क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) लगातार सक्रिय है। दूसरी ओर एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा व सरोजनी नगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने भी इलाके में चेकिंग अभियान चलाया। लोगों से संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की। एयरपोर्ट परिसर में वाहनों की जांच करती सरोजनी नगर पुलिस।- फोटो : संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 02:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: यात्रियों से समय से पूर्व एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह #PassengersAreAdvisedToReachTheAirportWellInAdvance. #SubahSamachar