Hamirpur (Himachal) News: ऊहल में पुराने चौक से बसें न गुजरने से यात्री परेशान

टौणी देवी (हमीरपुर)। कस्बा टौणी देवी के ऊहल में पुराने चौक से न होकर नए बाईपास से बसें निकल रही हैं। जिस कारण यात्री परेशान हैं। पहले पुराना चौक से होकर बसें गुजरती थीं। ऊहल चौक से पहले तहसील भवन के नीचे से नया बाईपास निकल चुका है लेकिन इसका खामियाजा अब यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। यात्रियों कमल चंदेल, बिहारी लाल मनोज, कमलेश, कमला, सुरेंद्र, बनवारी लाल ने कहा कि पुराने ऊहल चौक से होकर ही कक्कड़, अवाहदेवी और हमीरपुर के लिए सभी बसें गुजारनी चाहिए। अब लंबे रूट की बसों सहित कुछ निजी बसें पुराने उहल चौक न आकर सीधे नए बाईपास से निकल रही हैं। इससे यात्री परेशान हैं। वहीं नए बाईपास पर रेन शेल्टर जैसी कोई सुविधा नहीं है, जिससे यात्रियों को घंटों सड़क किनारे खड़ा रहना पड़ता है। एनएच निर्माण कंपनी के साइट इंजीनियर अंकित सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए नया रेन शेल्टर टौणी देवी बाईपास पर 15 दिन में तैयार हो जाएगा। इससे यात्रियों को आ रही दिक्कत दूर हो जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 17, 2025, 17:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: ऊहल में पुराने चौक से बसें न गुजरने से यात्री परेशान #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar