UP: ईदगाह के साथ मंडल के पांच स्टेशनों पर यात्रियों को सौगात; पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के बीकानेर से अमृत भारत स्टेशन योजना के 100 से अधिक स्टेशनों को लोकार्पण किया। इसमें आगरा मंडल के 5 स्टेशनों का भी वर्चुअल लोकार्पण कर यात्रियों को सुविधाओं की सौगात दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 09:51 IST
UP: ईदगाह के साथ मंडल के पांच स्टेशनों पर यात्रियों को सौगात; पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण #CityStates #Agra #UttarPradesh #Idgah #RailwayStation #AmritBharatStation #UpNews #PmModi #ईदगाह #रेलवेस्टेशन #अमृतभारतस्टेशन #यूपीन्यूज #पीएममोदी #SubahSamachar