एयरपोर्ट पर बढ़ी यात्रियों की संख्या: 24 घंटे में 84 विमान, 15 हजार से अधिक पैसेंजर्स की आवाजाही; जानें अपडेट

बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमानों के साथ ही यात्रियों की संख्या का ग्राफ भी अब बढ़ने लगा है। महाकुंभ के बाद यात्रियों की संख्या रोजाना 15 से 16 हजार है। वहीं, एक दिन में एयरपोर्ट से 84 विमान आवाजाही कर रहे हैं। दक्षिण भारत से काशी आने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक है। इसके अलावा मुंबई और दिल्ली के यात्रियों से एयरपोर्ट पटा रह रहा है। महाकुंभ से पहले 70 से 74 विमानों से 10 से 12 हजार यात्री रोजाना आवाजाही करते थे। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि प्रमुख शहरों के बीच सीधी विमान सेवा और अच्छी कनेक्टिविटी होने के कारण एयरलाइंस कंपनियों ने दबाव वाले रूट पर विमान की संख्या और बढ़ा दी है। चेन्नई, हैदराबाद, बंगलूरू के बीच विमान की संख्या बढ़ गई है। काशी विश्वनाथ धाम और गंगा आरती दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं में इजाफा होता जा रहा है। यही कारण है कि इन रूटों पर विमान सेवाएं बढ़ रही है। मुंबई और दिल्ली के लिए 9 से 10 उड़ानें संचालित हो रही हैं। टूर ऑपरेटर प्रदीप राय के अनुसार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। घरेलू पर्यटकों की आवाजाही महाकुंभ खत्म होने के बाद भी बढ़ी हुई है। काशी के बाद अयोध्या दर्शन के लिए साउथ, कोलकाता और मुंबई, दिल्ली से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। एक बात और कि ट्रेनों में वेटिंग सीट और लेटलतीफी से बचने के लिए हवाई यात्रा को पर्यटक अब ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। कम समय में अधिक से अधिक स्थानों के भ्रमण के उद्देश्य से लोग हवाई यात्रा पर अधिक जोर दे रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 00:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एयरपोर्ट पर बढ़ी यात्रियों की संख्या: 24 घंटे में 84 विमान, 15 हजार से अधिक पैसेंजर्स की आवाजाही; जानें अपडेट #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #Mahakumbh2025 #BabatpurAirport #AirlinesCompanyInIndia #SubahSamachar