Panipat News: हाईवे पर खड़े होकर बसों का इंतजार करते हैं यात्री
संवाद न्यूज एजेंसी इसराना। उचित देखरेख के अभाव में बस स्टैंड बिना खंडहर बन चुका है। बस स्टैंड के अंदर और आसपास बड़ी-बड़ी घास उगी है। नया बस स्टैंड पूरा नहीं बनने के कारण लोग हाईवे पर खड़े होकर बसों का इंतजार करते हैं। जब भी कोई बस रुकती है तो सवारियां बसें पकड़ने के लिए हाईवे पर दौड़ती हैं। यात्रियों ने प्रशासन व सरकार से अस्थायी बस स्टैंड की व्यवस्था करने की मांग उठाई है। ग्रामीण जय सिंह घणघस, सूखचैन कुंडू, हरिचंद मलिक, जितेंद्र सैनी, नरेश पलडी, जगदीश चंद्र, सुरेश कुमार, कृष्ण कुमार, नीरज कुमार व दिनेश कुमार ने बताया कि इसराना का बस स्टैंड खंडहर बन चुका है। इसमें लोग बैठ भी नहीं सकते हैं। इसलिए लोगों को मजबूरीवश हाईवे पर बसों का इंतजार करना और उतरना पड़ता है।इससे हादसे का डर बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि वे इसराना में बस स्टैंड बनवाने के लिए कैबिनेट मंत्री एवं विधायक कृष्ण लाल पंवार से भी मांग कर चुके है। डिपाे महाप्रबंधक विक्रम कांबोज ने बताया इसराना बस स्टैंड के निर्माण के लिए दो जगह देखी हैं। प्रस्ताव निदेशालय भेजा गया है। निदेशक की मंजूरी के बाद बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सभी चालकों को निर्धारित ठहराव पर बस रोकने की हिदायत है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:42 IST
Panipat News: हाईवे पर खड़े होकर बसों का इंतजार करते हैं यात्री #PassengersStandOnTheHighwayAndWaitForBuses #SubahSamachar