Agra News: बारिश व धूप में खुले आसमान के नीचे यात्री करते हैं वाहनों का इंतजार

सहावर। कस्बा तहसील होने के बाद भी कस्बे में बस स्टैंड नहीं है। जिससे यात्रियों को बारिश और धूप होने पर भी खुले आसमान के नीचे खड़े होकर बसों का इंतजार करना होता है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने परिवहन राज्य मंत्री से कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड की मांग करते हुए पत्र भेजा है। लगभग एक लाख आबादी को बस स्टैंड का इंतजार है। बस स्टैंड न होने से बसें जहां तहां खड़ी हो जाती हैं। वहीं से यात्रियों को बसों में सवार होना होता है। बारिश हो या गर्मियों की चिलचिलाती धूप यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ती है। लोगों का कहना है कि बस स्टैंड बने तो यात्रियों को सहूलियतें होंगी। वहीं बसों की संख्या भी बढे़गी। व्यापारियों ने परिवहन राज्यमंत्री से बस स्टैंड बनवाए जाने की मांग की है। मांग करने वाले व्यापारियों में क्यामुद्दीन सैफी, रघुवीर सिंह, मोहम्मद सलीम कुरेशी, संजीव शाक्य, प्रवीण कुमार, फतेह, प्रेम कुमार ,अशोक कुमार, सुरजीत सिंह, अवधेश वर्मा, मिर्जा ग्यास बैग, महेश चंद्र, प्रेम गोला, डॉ आनंद, किशोर कुमार, बॉबी वार्ष्णेय, रामकिशोर, महेश, सुनील आदि हैं।रात के समय कासगंज अमापुर एटा, गंजडुंडवारा आदि के लिए कोई बस नहीं हैं। सहावर व उसके आसपास के ग्रामों में लगभग एक लाख की आबादी को बस स्टैंड न होने से परेशानियां होती हैं। डॉ. भूदेव सिंह राजपूत, नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल।कासगंज या कहीं भी जाना हो तो थ्री व्हीलर का साधन है। बसें बहुत कम हैं। रोडवेज बस स्टैंड बनवाए जाने की जरूरत हैँ और बसों की संख्या भी बढ़वाई जाए। जिससे व्यापारियों एवं अन्य लोगों को दिक्कतें न हों। मोहम्मद रफीक अहमद, नगर मंत्री व्यापार मंडल।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: बारिश व धूप में खुले आसमान के नीचे यात्री करते हैं वाहनों का इंतजार # #KasganjNews #PassengersWaitForVehiclesUnderTheOpenSkyInRainAndSun #SubahSamachar