Maihar News: नवरात्रि की तैयारी, 10 दिन तक नहीं मिलेगी रोपवे की सुविधा, भक्तों को ऐसे जाना होगा मां शारदा धाम
मां शारदा धाम मैहर में नवरात्रि मेले की तैयारियों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और रोपवे के सुचारु संचालन के लिए 8 से 17 सितंबर तक रोपवे पूरी तरह बंद रहेगा। इस अवधि में यात्री रोपवे की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। श्रद्धालु मंदिर तक पैदल या वैन के माध्यम से पहुंच सकेंगे। दरअसल, मां शारदा शक्तिपीठ मैहर मध्यप्रदेश का विश्वप्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। नवरात्रि के दौरान यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। भीड़ को देखते हुए प्रशासन हर वर्ष विशेष तैयारियां करता है। इस बार भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रोपवे के मेंटेनेंस का कार्य नवरात्रि से पहले किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि रोपवे की तकनीकी जांच, मरम्मत और सुरक्षा से जुड़े कार्य किए जाएंगे। इसका उद्देश्य नवरात्रि में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर और सुरक्षित रोपवे सेवा उपलब्ध कराना है। श्रद्धालु पैदल या अन्य साधनों से पहुंचेंगे मंदिर मां शारदा मंदिर रोपवे बंद रहने के दौरान श्रद्धालुओं को पैदल चढ़ाई कर या अन्य साधनों से मंदिर तक पहुंचना होगा। प्रशासन ने दर्शनार्थियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इसका ध्यान रखें। ये भी पढ़ें:छह घंटे से कीचड़ में पड़ा था शव, पुलिस उठाने पहुंची तो अचानक खड़ा हो गया सरपंच, बोला- मैं जिंदा हूं 18 सितंबर से सामान्य संचालन सूचना के अनुसार 18 सितंबर से रोपवे का संचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद श्रद्धालु पहले की तरह रोपवे की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। बता दें मां शारदा धाम में नवरात्रि मेला बेहद भव्य और विशाल स्तर पर आयोजित होता है। इस दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु मैहर पहुंचते हैं। प्रशासन यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और दर्शन व्यवस्था को लेकर पहले से तैयारियां कर रहा है। ये भी पढ़ें:अवैध संबंध में हत्या, पहली ने छोड़ा, दूसरी मां नहीं बन सकी, तीसरी पत्नी ने पति को ही मरवा डाला; कहानी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 09:17 IST
Maihar News: नवरात्रि की तैयारी, 10 दिन तक नहीं मिलेगी रोपवे की सुविधा, भक्तों को ऐसे जाना होगा मां शारदा धाम #CityStates #MadhyaPradesh #Maihar #MaiharNews #MpNews #MadhyaPradeshNews #SubahSamachar