Agra News: परीक्षा केंद्रों के डीवीआर के पासवर्ड जमा, कैमरे होंगे ऑनलाइन
एटा। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जीआईसी में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां से जिले के सभी 101 परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। शुक्रवार को विद्यालय संचालकों द्वारा उनके विद्यालयों में लगे डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) के पासवर्ड जमा किए गए।परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम में तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। केंद्र बने विद्यालय के संचालकों को निर्देश दिए गए थे कि कंट्रोल रूम में डीवीआर का पासर्वड जमा कर दें। इसी के तहत शुक्रवार को जीआईसी में विद्यालय संचालकों की भीड़ रही। डीआईओएस मिथलेश कुमार ने बताया कि कैमरा सेटिंग, ऑडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी, इंटरनेट कनेक्टिविटी और मेंटेनेंस से जुड़े पहलुओं की पहले जांच की जाएगी। इसके लिए पासवर्ड की जरूरत थे, जो जमा करा लिए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 23:45 IST
Agra News: परीक्षा केंद्रों के डीवीआर के पासवर्ड जमा, कैमरे होंगे ऑनलाइन # #EtahNews #AmarUjala #ControlRoomHasBeenMadeForMonitoringInGIC #SubahSamachar