Pathaan: दुबई में नजर आएगा शाहरुख खान का चार्म, जमेगा रंग, जब बुर्ज खलीफा पर दिखेगा 'पठान'
बड़े पर्दे पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की चार साल बाद वापसी धमाकेदार होने जा रही है। 'पठान' के पहले गाने से लेकर ट्रेलर आने तक फिल्म का जलवा कायम है। अब शाहरुख खान का चार्म दुबई में भी नजर आएगा। दरअसल, अब बुर्ज खलीफा पर पठान का ट्रेलर दिखाया जाएगा। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 23:50 IST
Pathaan: दुबई में नजर आएगा शाहरुख खान का चार्म, जमेगा रंग, जब बुर्ज खलीफा पर दिखेगा 'पठान' #Bollywood #National #SubahSamachar