Balrampur News: पठान राइडर उतरौला की टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

उतरौला (बलरामपुर)। चांद औलिया मधपुर में चल रहे एसवन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीतकर पठान राइडर उतरौला की टीम ने ट्राॅफी पर कब्जा जमाया। याहिया मलिक मैन ऑफ द मैच और मोहम्मद मेराज मैन ऑफ द सीरीज चुने गये।टूर्नामेंट का फाइनल मैच जेपी टाइगर जुनेदपुर एवं पठान राइडर उतरौला के बीच खेला गया। जेपी टाइगर जुनेदपुर की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में 33 रन पर आल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पठान राइडर उतरौला की टीम ने यहिया मलिक के 24 रनों की बदौलत मात्र चार ओवर में 35 रन बनाकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। शानदार प्रदर्शन करने पर पठान राइडर उतरौला के खिलाड़ी यहिया मलिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं जेपी टाइगर जुनेदपुर के खिलाड़ी मोहम्मद मेराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अब्दुल रहीम सिद्दीकी ने विजेता टीम को ट्राॅफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आयोजक सद्दाम हुसैन व शहजाद अहमद ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर नसरुद्दीन सैफी, अकरम खान, सुहेल खान, अफसर सिद्दीकी, जैद खान, सोनू सैफी, शाहिद व बब्बू खां सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: पठान राइडर उतरौला की टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar