सियासी बवाल: सन्नाैर के आप विधायक हरमीत पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार, पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप
पंजाब के सन्नाैर के मौजूदा आप विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया था। अब सूचना आ रही है कि विधायक पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया है। उन्हें हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया गया था।सूचना आ रही है कि पठानमाजरा का पीए सोमवार रात को फरार हो गया था, पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। सूत्रों के अनुसार, पठानमाजरा के समर्थकों माैके पर पहुंच गए हैं। माैके पर गोली भी चली है। पुलिसकर्मी पर भी गाड़ी चढ़ाने का आरोप है। पठानमाजरा ने बीते दिन बाढ़ की स्थिति को लेकर पंजाब सरकार के अधिकारी के खिलाफ लाइव होकर बयान दिया था। इसके बाद पटियाला पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पठानमाजरा के खिलाफ उन्हीं की दूसरी पत्नी ने रेप केस भी दर्ज करवाया हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 09:59 IST
सियासी बवाल: सन्नाैर के आप विधायक हरमीत पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार, पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप #CityStates #Chandigarh-punjab #Patiala #PatialaPolice #SanaurMlaHarmeetSinghPathanmajra #SubahSamachar