UPSI Bharti 2025: टूट रहा अभ्यर्थियों के सब्र का बांध! एसआई भर्ती जल्द से जल्द शुरू करने की उठ रही मांग
UPPRPB UP Police SI Vacancy 2025: यूपी पुलिस एसआई और कांस्टेबल भर्ती शुरू होने का इंतजार लाखों अभ्यर्थी कर रहे हैं। उम्मीद लगाई जा रही थी कि जुलाई में भर्ती से जुड़ी विस्तृत अधिसूचना जारी हो जाएगी और पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि, लगभग आधा अगस्त बीत जाने के बाद भी भर्ती से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई। ऐसे में उम्मीदवारों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भर्ती जल्द से जल्द शुरू करने की मांग उठा रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती बोर्ड अपनी ही कही बात पूरी नहीं कर पा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 14:46 IST
UPSI Bharti 2025: टूट रहा अभ्यर्थियों के सब्र का बांध! एसआई भर्ती जल्द से जल्द शुरू करने की उठ रही मांग #GovernmentJobs #Education #National #UpPolice #Upprpb #UpsiVacancy2025 #SubahSamachar