Chamba News: अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए भटक रहे मरीज, मशीनें फांक रहीं धूल
चंबा। जिले के नागरिक अस्पतालों में मरीजों के अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे हैं। इस कारण मरीज अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए दर बदर भटक रहे हैं। चुवाड़ी, भरमौर, पांगी और तीसा अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीनें स्थापित हैं, लेकिन तकनीकी स्टाफ और रेडियोलॉजिस्ट की कमी के चलते इनका उपयोग नहीं हो पा रहा। इस कारण मशीनें धूल फांक रही हैं।खासतौर पर दूरदराज के इलाकों के मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए 60 से 80 किलोमीटर लंबी दौड़ लगाकर जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज चंबा में भी उन्हें तारीख मिल रही है। इस कारण वे निजी केंद्रों में अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए मजबूर हैं। मरीज और तीमारदार अशोक कुमार, हंसराज, सुरेंद्र, भाग सिंह, रवि कुमार, चैन लाल, विनोद कुमार और नारायण सिंह ने बताया कि नागरिक अस्पतालों अल्ट्रासाउंड और एक्सरे की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इसके लिए कहीं न कहीं सरकार और विभाग दोनों जिम्मेदार हैं। कहने के लिए चंबा आकांक्षी जिले की श्रेणी में शामिल है, लेकिन यहां स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष कार्य नहीं किया जा रहा है। यही हाल चलता रहा तो यह जिला इस श्रेणी से कभी बाहर नहीं निकल पाएगा। सरकार को रेडियोलॉजिस्ट की कमी के बारे में अवगत करवाया है। जल्द ही नागरिक अस्पतालों में उनकी तैनाती होने की उम्मीद है। विभाग फैलोशिप के जरिये भी अल्ट्रासाउंड शुरू करने की व्यवस्था कर रहा है। डॉ. बिपिन ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:06 IST
Chamba News: अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए भटक रहे मरीज, मशीनें फांक रहीं धूल #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar
