Maharajganj News: शरीर में लाल दाने, खुजली और सांस फूलने से पीड़ित मरीज मिले
महराजगंज। रविवार को जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। आरोग्य मेले में शरीर में लाल दाने, खुजली और सांस फूलने से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंचे। चिकित्सकों की ओर से मरीजों को कुछ जरूरी दवाएं देकर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए सलाह दी गई। 11 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजही में डॉक्टर कालिंदी सिंह मरीज का इलाज करते हुए मिलीं। मीनाक्षी ने बताया कि शरीर में लाल चकत्ते और दाने हो गए हैं। इसके इलाज के लिए आरोग्य मेले में आई हूं। डॉक्टर ने कुछ जरूरी दवाएं दी हैं, लेकिन क्रीम नहीं मिली। अनारकली ने बताया कि सर्दी और जुकाम हो गया है। इसके बाद से सांस फूलने की समस्या हो रही है। डॉक्टर ने सर्दी जुकाम की दवा दी है। 12:24 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरपुर में डॉ. घनश्याम मरीजों का इलाज करते हुए मिले। मनीष ने बताया कि सांस फूलने की समस्या है। इसके इलाज के लिए आरोग्य मेले में आया हूं। डाॅक्टर ने कुछ जरूरी दवाएं दी है। सनोज गौतम ने बताया कि शरीर में दाद और खुजली हो गई है। इसका इलाज आसपास के चौराहों पर कराया, लेकिन सुधार न होने पर आरोग्य मेले में इलाज के लिए आया हूं। जहां पर डाॅक्टर की ओर से सिर्फ एक सप्ताह की दवा दी गई।1:20 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कृत पिपरा में डॉ. मनोज मिश्रा मरीजों का इलाज करते मिले। संतोला देवी ने बताया कि पोते को पीठ में लाल दाने हो गए हैं। इसके इलाज के लिए आरोग्य मेले में आई हूं। डाॅक्टर की ओर से एक सप्ताह की दवा और क्रीम दी गई है।उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केपी सिंह ने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 20:53 IST
Maharajganj News: शरीर में लाल दाने, खुजली और सांस फूलने से पीड़ित मरीज मिले #MaharajganjNews #SubahSamachar