Delhi News: मरीजों को मिलेगी रोबोटिक स्कैनिंग लेजर से फिजियोथेरेपी की सुविधा

-आरएमएल अस्पताल में रोबोटिक स्कैनिंग लेजर थेरेपी और डीप ऑसिलेशन थेरेपी की शुरुआत अमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में मरीजों के लिए रोबोटिक स्कैनिंग लेजर थेरेपी और डीप ऑसिलेशन थेरेपी की शुरुआत हो गई है। अस्पताल में मरीज आधुनिक उपकरणों से फिजियोथेरेपी करवा सकेंगे।मरीज जोड़ों और गर्दन के दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या, लिगामेंट इंजरी, सूजन सहित कई दूसरी दिक्कतों में इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग की प्रमुख डॉ. पूजा सेठी ने बताया कि रोबोटिक स्कैनिंग लेजर थेरेपी से शरीर को स्कैन कर इलाज किया जा सकता है। इससे दर्द और सूजन में राहत मिलेगी। गठिया, पुराने दर्द, नसों की समस्या, खेल के दौरान लगी चोट में लेजर थेरेपी कारगर है। रोबोटिक प्रणाली से थेरेपी पूरी तरह से सुरक्षित है। केंद्र सरकार का यह पहला अस्पताल है जिसमें मरीजों को यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। इस थेरेपी की मदद से ऊतकों में हल्की तरंगें पैदा होती हैं। मरीज के ऑपरेशन के बाद की देखभाल, सूजन और दर्द कम करने में यह थेरेपी काफी प्रभावी है। इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ. अशोक कुमार और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विवेक दीवान ने कहा कि फिजियोथेरेपी बुजुर्गों की सेहत संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: मरीजों को मिलेगी रोबोटिक स्कैनिंग लेजर से फिजियोथेरेपी की सुविधा #PatientsWillGetPhysiotherapyFacilityThroughRoboticScanningLaser #SubahSamachar