Kullu News: गड्ढों में बदली पतलीकूहल बाजार की सड़क

वाहन चलाना तो दूर सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किलकुल्लू-मनाली के लिए इसी सड़क से गुजरतीं हैं बसेंसंवाद न्यूज एजेंसीपतलीकूहल (कुल्लू)। जिले की ऊझी घाटी में स्थित पतलीकूहल बाजार की मुख्य सड़क गड्ढ़ों में तब्दील हो गई है। नए बस अड्डा से लेकर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा तक सड़क की हालत ज्यादा खराब है। वहीं, इसी सड़क से कुल्लू से मनाली और मनाली से कुल्लू आने वाली सभी सरकारी और निजी बसें गुजरतीं हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ सवारियों को भी परेशानी हो रही है। खस्ताहाल सड़क पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। कई बुजुर्ग और स्कूली बच्चे सड़क पर पड़े गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय निवासी भोप राम, सुशील, जितेंद्र, जग्गू, सुरेश, सोनू, सतीश, रामपाल, बॉबी, सुनील, सुभाष ने बताया कि बस अड्डा के प्रवेशद्वार के सामने, पतलीकूहल स्टेट बैंक के समीप सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि कई बार दोपहिया वाहन चालक इन गड्ढों की चपेट में आकर चोटिल हो चुके हैं। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनूप शर्मा ने कहा कि सड़क पर पड़े गड्ढ़ों की मरम्मत जल्द करवा दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: गड्ढों में बदली पतलीकूहल बाजार की सड़क #PatlikuhalMarketRoadTurnsIntoPotholes #SubahSamachar