Patna Engineer Raid: पटना में इंजीनियर के घर ईओयू की छापेमारी, करोड़ों बरामद
बिहार की राजधारी पटना में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब आर्थिक अपराध इकाई यानी EOU ने बड़ी कार्रवाई की। आर्थिक अपराध इकाई ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है। पटना के भूतनाथ स्थित घर में छापेमारी के दौरान EOU ने 52 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामद राशि में भारी मात्रा में जली हुई करेंसी नोट भी शामिल है। इतना ही नहीं सोने की बिस्किट समेत 26 लाख के जेवरात, बीमा पॉलिसी, जमीन, मकान के कागजात समेत 20 करोड़ की चल-अचल संपत्ति मिली है। आर्थिक अपराध इकाई के अनुसार, गिरफ्तार अभियंता की पोस्टिंग मधुबनी जिले में है। आर्थिक अपराध इकाई को गुप्त सूचना मिली थी कि उनके पटना स्थित आवास पर अवैध धन छिपाकर रखा गया है। इसके बाद टीम ने शुक्रवार को आगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित उनके घर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान अधिकारी हैरान रह गए जब नोटों के बंडल टॉयलेट, पानी की टंकी और रसोई के वेस्ट पाइप से बरामद हुए। आर्थिक अपराध इकाई की माने तो बरामद राशि में 500 रुपये मूल्य के कई जले हुए नोट भी मिले हैं। साथ ही, घर से कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ईओयू के पहुंचते ही घर के लोगों ने नोटों के बंडल को जलाकर टॉयलेट में डाल दिया था। इसके बाद ईओयू की टीम ने नगर निगम की टीम को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद जले और अधजले 12 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए। आपको बता दें किआर्थिक अपराध इकाई की टीम ने करोड़ों की जमीन के दस्तावेज, लाखों के सोने-चांदी के जेवरात जब्त किया। साथ ही दर्जनों ऐसी घड़ी को भी बरामद किया गया है, जिनकी कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 06:05 IST
Patna Engineer Raid: पटना में इंजीनियर के घर ईओयू की छापेमारी, करोड़ों बरामद #CityStates #National #EngineerRaidPatna #EngineerVinodKumarRai #CashBurnedInRaid #PatnaRaidNews #EouRaidPatna #AndRaidOnGovernmentEngineer #Engineer #CorruptEngineer #PatnaCorruptionCase #EouRaidInPatna #SubahSamachar