Bihar News: राजधानी पटना में नीट छात्रा ने की आत्महत्या, रिजल्ट से निराश होकर उठाया खौफनाक कदम

राजधानी पटना से सटे दानापुर अनुमंडल के शाहपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर मोहल्ले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। नीट (NEET) की तैयारी कर रही एक छात्रा ने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना क्षेत्र में गहरी संवेदना और चिंता का कारण बन गई है, खासकर उन परिवारों और छात्रों के बीच जो प्रतियोगी परीक्षाओं के अत्यधिक दबाव से जूझ रहे हैं। रिजल्ट के बाद गहरे अवसाद में चली गई थी छात्रा स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, दो दिन पूर्व नीट की परीक्षा के परिणाम घोषित हुए थे, जिसमें छात्रा का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। इससे वह गहरे मानसिक अवसाद में चली गई। परिजनों ने बताया कि वह लगातार चुपचाप रहने लगी थी और खुद में सिमटती जा रही थी। यह भी पढ़ें-Bihar News:सर, प्लीज सुन लीजिए शिक्षा मंत्री की गाड़ी पर लटकी महिला अभ्यर्थी बोली, जान लीजिए पूरा मामला मंगलवार की सुबह जब घर के अन्य सदस्य दरवाजा खटखटाते रहे और भीतर से कोई जवाब नहीं आया, तो संदेह हुआ। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। भीतर का नजारा देख सभी स्तब्ध रह गए, छात्रा फंदे से लटकी हुई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: राजधानी पटना में नीट छात्रा ने की आत्महत्या, रिजल्ट से निराश होकर उठाया खौफनाक कदम #CityStates #Patna #Bihar #BiharHindiNews #BiharNewsToday #PatnaHindiNews #NeetResult #NeetStudentDisappointedWithResultCommitsSuic #StudentCommitsSuicideDueToDeepDepression #DanapurSubdivision #ShahpurPoliceStation #DariyapurLocality #SubahSamachar