Crime: बिहार के भारत स्काउट एंड गाइड कैंपस में थाने के पास युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी हुआ फरार
राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बेखौफ नजर आए, जब दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। यह सनसनीखेज वारदात बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड कैंपस में हुई। जहां लाइट डेकोरेशन का काम कर रहे युवक राजेश कुमार (35) को सिर में गोली मार दी गई। गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। डर और दहशत में लोग इधर-उधर भागने लगे। पहले से घात लगाए थे अपराधी जानकारी के मुताबिक, मृतक राजेश कुमार कदमकुआं थाना क्षेत्र के चूड़ी मार्केट स्थित ठाकुरबाड़ी रोड का निवासी था। वह 'जय माता दी लाइट एंड साउंड' के नाम से अपनी दुकान चलाता था। बताया जा रहा है कि स्काउट एंड गाइड कैंपस में डेकोरेशन के काम के लिए उसे आज ही बुलाया गया था। जैसे ही उसने अपनी स्कूटी से कैंपस में प्रवेश किया, पहले से घात लगाए अपराधियों ने पीछे से उसके सिर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद राजेश वहीं गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से एक खोखा, हेलमेट और स्कूटी को जब्त कर लिया है। हालांकि घटनास्थल से महज 150 मीटर की दूरी पर कोतवाली थाना होने के बावजूद अपराधी आराम से फरार हो गए, जो सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। हत्या के कारणों का अब तक नहीं हुआ खुलासा मृतक राजेश कुमार दो बच्चों का पिता था, जिससे उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस वारदात में कितने लोग शामिल थे और इसके पीछे की मंशा क्या थी। जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी घटना को लेकर सिटी एसपी स्वीटी शेरावत ने जानकारी देते हुए कहा कि युवक को सिर में गोली लगी है जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस हर कोण से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। राजधानी के इतने संवेदनशील इलाके में हुई इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की सक्रियता और गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 13:37 IST
Crime: बिहार के भारत स्काउट एंड गाइड कैंपस में थाने के पास युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी हुआ फरार #CityStates #Crime #Patna #Bihar #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #PatnaHindiNews #MurderInBharatScoutAndGuideCampus #MurderOfYouthNearPoliceStation #ShotDead #BuddhaColonyPoliceStation #KadamkuanPoliceStation #ChudiMarket #SubahSamachar