Sonebhadra News: नए साल में पटवथ-बसुहारी मार्ग के नवनिर्माण का मिलेगा तोहफा
नक्सल प्रभावित पटवध से बसुहारी संपर्क मार्ग से जुड़े 50 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को नए साल में सड़क की समस्या से निजात मिलेगी। इस सड़क को प्रमुख जिला मार्ग में शामिल किया गया है। अब इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी कराएगी। सड़क के लिए जिला खनिज फाउंडेशन से भी बजट की व्यवस्था होगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से कार्ययोजना तैयार की जा रही है।चोपन विकास खंड क्षेत्र के पटवध से बसुहारी नक्सल प्रभावित 65 किमी मुख्य सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। सड़क क्षतिग्रस्त होने से लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह मुख्य सड़क दर्जनों पहाड़ी ग्रामीण अंचलों को जोड़ने के साथ बिहार बार्डर को जोड़ती है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। सड़क क्षतिग्रस्त होने से रात में ग्रामीणों को सबसे अधिक समस्याएं हो रही हैं। हालांकि अब सरकार ने पटवध से बसुहारी को प्रमुख जिला मार्ग श्रेणी में घोषित कर दिया है। इस नाते अब इस सड़क को मजबूत बनाने की दिशा में पहल तेज कर दी गई है। ज्येष्ठ खान अधिकारी ने पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-2 के एक्सईएन को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि पटवध-बसुहारी मार्ग पर भारत सरकार की ओर से 11 खनन क्वैरी को अनुमन्य किया गया है। इसके दृष्टिगत इस मार्ग पर हैवी लोडेड गाड़ियों के अत्यधिक आवागमन होने के कारण ग्रामीण मार्गों के मानक के अनुरूप बनाई गई सड़क शीघ्र ध्वस्त हो जाएगी। अब इस मार्ग को सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) के मानक के अनुसार चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा। सड़क मजबूत बनेगी, ताकि बालू लदे वाहनों का परिवहन होने पर भी सड़क क्षतिग्रस्त न होने पाए।पटवध से बसुहारी संपर्क मार्ग को जिला खनिज फाउंडेशन से बनाया जाएगा। इसके लिए पहल तेज कर दी गई है। प्रथम चरण में पटवध से करीब 20 किमी सड़क को बनाया जाएगा।आशीष कुमार ज्येष्ट खान अधिकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 19:39 IST
Sonebhadra News: नए साल में पटवथ-बसुहारी मार्ग के नवनिर्माण का मिलेगा तोहफा #CivicAmenities #Patvath-BasuhariRoadWillGetAGiftInTheNewYear #SubahSamachar